spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    bareilly news: स्वास्थ्य कर्मी ने की आत्महत्या, मरने से पहला बनाया वीडियो

    मोहसिन खान

    बरेली-‘मैं अपनी दो बेटियों को बहुत प्यार करता हूं…मेरी पत्नी लाखों में एक है और मैं अपने परिवार को बहुत प्यार करता हूं…लेकिन मेरा दंबग पड़ोसी मुझे जीने नहीं देता है…उसके उत्पीड़न से मैं इतना परेशान आ चुका हूं कि ना तो मैं अपने मकान में रह पा रहा हूं और ना ही उसको बेच पा रहा हूं…इसलिए मैं ये बड़ा कदम उठाने जा रहा हूं और मेरी मौत का ज़िम्मेदार मेरा दंबग पड़ोसी रामभरोसे और उसके दो बेटे हरीश और श्याम होंगे…ये मजमून उस वीडियो का जिसको मरने से पहले नीरज बनाया और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है। मामला बरेली का है…जहां एक दंबग पड़ोसी से परेशान होकर स्वास्थ्य विभाग में तैनात फोर्थ क्लास कर्मचारी नीरज ने आत्महत्या कर ली…आईये सबसे पहले आपको सुनवाते है नीरज का वो दर्द और बेबसी, जो उन्होंने सुसाइड करने से पहले वीडियों में बयां की है…इस वीडियों में नीरज ना केवल दंबग पड़ोसी के उत्पीड़न को बताया है बल्कि दंबग पड़ोसी से पुलिस की सांठगांठ के आरोप लगाकर स्थानीय पुलिस को भी सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है…

    तो सुना आपने स्वास्थ्य कर्मी का दर्द…जो व्यवस्थाओं और सिस्टम से इस कद्र बीमार हुआ कि उसने अपने जीवनलीला ही समाप्त कर ली और पीछे छोड़ दिए कई अनगिनत सवाल…आपको मामला समझाते है, दरअसल नीरज ने अपनी जमा पूंजी और पत्नी के जेवरात बेचकर बरेली के पूर्व कैलाशपुरम डेलीपार में सपनों का घर खरीदा था, लेकिन नीरज को इस बात का तसव्वुर भी नहीं था कि उसके पड़ोस में रहने वाला रामभरोसे उसको चैन से जीने नहीं देगा…नतीजा ये हुआ कि नीरज अपने ही मकान में ना रह सका…मकान को बेचने की कोशिश की तो दंबग रामभरोसे और उसके दो बेटो हरीश और श्याम ने उसको जान से मारने की धमकी दी…दरअसल रामभरोसे नीरज के मकान पर कब्ज़ा करना चाहता था। पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, लिहाज़ा हताश और परेशान नीरज ने अपने उसी सपने के घर में आत्महत्या कर ली, जिसको उसने बड़े अरमानों से खरीदा था।

    ये भी पढ़े: Muzaffarnagar: दीपावली पर पूजा का सामान थूक मूत्र जेहादी गैंग से न खरीदे- स्वामी यशवीर महाराज

    पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर, वीडियों ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल

    नीरज की आत्महत्या के बाद उसकी पत्नी ने पड़ोस में रहने वाले पिता-पुत्रों के खिलाफ उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। शिकायत में उन्होंने बताया कि नीरज को बार-बार धमकियां दी जा रही थीं और दबंग पड़ोसी उनका मकान हड़पने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बावजूद भी नीरज और उनके परिवार को न्याय नहीं मिला, और इसी कारण वह मानसिक रूप से टूट चुके थे। नीरज का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बरेली प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। लोग नीरज के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद नीरज की मौत ने जिले में एक संवेदनशील मुद्दा खड़ा कर दिया है।

    ये भी पढ़े: माया फेरेगी अखिलेश के मंसूबों पर पानी! चार सीटों पर लिखी ये कहानी

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts