Basti cop wife murder: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। कोतवाली क्षेत्र के भूअर निरंजनपुर मोहल्ले में तैनात पुलिस सिपाही गामा निषाद ने शादी के महज 10 दिन बाद अपनी पत्नी माया गौड़ की निर्मम हत्या कर दी। आधी रात को आरोपी ने सब्जी काटने वाले चाकू से पत्नी के पेट पर कई बार वार कर उसे फाड़ डाला। माया की चीखें सुनकर मकान मालकिन और पड़ोसी उसके कमरे के बाहर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन असफल रही। अंत में दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो दृश्य भयावह था। बेड के पीछे माया खून से लथपथ पड़ी थी और उसकी सांसें थम चुकी थीं। वहीं, आरोपी गामा निषाद बेड पर चाकू हाथ में लिए बैठा था। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया।
गामा निषाद की उम्र करीब 30 साल है और वह गोरखपुर का रहने वाला है। वर्तमान में उसकी तैनाती बस्ती में डीसीआरबी में थी। मृतका माया गौड़ (उम्र 25 वर्ष) बस्ती के पकड़ीचंदा गांव की रहने वाली थी और न्यायालय में प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम करती थी। दोनों की मुलाकात करीब तीन साल पहले हुई थी और पिछले ढाई साल से वे लिव-इन में रह रहे थे। 10 दिन पहले दोनों ने मंदिर में शादी की थी और कोर्ट में पंजीकरण भी कराया था।
शादी के बाद दंपति ने घर बदलकर भूअर निरंजनपुर में किराए का कमरा लिया था। माया के परिवार को उसकी हत्या की खबर मंगलवार सुबह मिली। माया के पिता ने बताया कि घटना से कुछ घंटे पहले सोमवार दोपहर उनकी बेटी से बात हुई थी, जिसमें उसने किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया।
हत्या में इस्तेमाल चाकू वही था जो आमतौर पर सब्जी काटने में काम आता है। आरोपी ने कई वार किए और पेट तक फाड़ डाला। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अभिनंदन फोर्स और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने सबूत जुटाए, जबकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर परिवार को सूचना दी।
पुलिस अब हत्या की असली वजह जानने के लिए गहन जांच कर रही है। शुरुआती आशंका है कि वारदात के पीछे घरेलू विवाद या किसी आपसी तनाव की भूमिका हो सकती है। हालांकि, इतनी बेरहमी से की गई इस हत्या ने स्थानीय लोगों और पुलिस विभाग दोनों को झकझोर कर रख दिया है।