spot_img
Tuesday, September 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

बीजेपी विधायक के मामा का कत्ल!

अमरोहा(यूपी)। जिले की हसनपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक के मामा की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है। वारदात हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव घंसूरपुर में हुई है।

यहां बीजेपी के विधायक महेंद्र खड़क बंशी का ननिहाल है। बीती रात करीब साढ़े 11 बजे बदमाशों ने विधायक के बुजुर्ग मामा सत्यप्रकाश अपने घेर में थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोलियों की आवाज सुनकर सत्यप्रकाश का भतीजा महेश वहां पहुंचा। तब तक बदमाश फरार हो गए थे।

आनन-फानन में सत्यप्रकाश को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ड्रॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमाकर्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलने पर विधायक महेंद्र भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस अफसरों से ली।

फिलहाल पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। सर्किल हसनपुर के सर्किल ऑफिसर पंत कुमार का कहना है कि घटना की बाबत आस-पास के लोगों से जानकारी की जा रही है। जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले और वारदता की वजह का खुलासा कर दिया जाएगा। विधायक के मामा की हत्या से जहां इसलाके में दहशत है, वहीं परिवार में गमगीन माहौल है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts