बीवी की कसम तक पहुंची विधानसभा की बहस: जल जीवन मिशन पर BJP-सपा में तीखी तकरार

18
UP Assembly

UP Assembly Water Life Mission: लखनऊ UP Assembly के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जल जीवन मिशन को लेकर जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिली। बहस उस वक्त और गरमा गई, जब योगी सरकार के जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सपा विधायक फहीम इरफान से अपने गांव में पानी न पहुंचने पर “बीवी की कसम” खाने को कह दिया। मुरादाबाद की बिलारी सीट से विधायक इरफान ने योजना के क्रियान्वयन, घटिया निर्माण, और खराब पाइपलाइन व्यवस्था पर सरकार को घेरा, वहीं मंत्री ने आंकड़ों के साथ जवाब देते हुए परियोजना की प्रगति गिनाई। मामला इतना बढ़ा कि ‘बीवी की कसम’ का जिक्र सदन के माहौल को और गर्मा गया, और यह बहस पूरे सत्र का सबसे चर्चित पल बन गई।

लखनऊ में गरमा गया जल जीवन मिशन का मुद्दा

UP Assembly में मंगलवार को जल जीवन मिशन को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष में तीखी बहस हुई। सपा विधायक फहीम इरफान ने योजना की खामियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि कई जिलों में कम प्रेशर की वजह से आधे घंटे में एक बाल्टी पानी मुश्किल से भरता है। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदारों ने सड़कें तोड़कर टैंक बनाए, लेकिन कई टंकियां गिर गईं और कुछ जगह मौतें भी हुईं। पाइपलाइन की खराब हालत से लोग बीमार हो रहे हैं।

मंत्री ने दी आंकड़ों से सफाई, ‘बीवी की कसम’ पर अटके

जवाब में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रदेश में 5,63,992 किमी में से 5,15,000 किमी वितरण प्रणाली बिछाई जा चुकी है और 1,90,105 किमी सड़क पुनर्स्थापना भी हुई है। उन्होंने इरफान को चुनौती दी कि बीवी की कसम खाकर कहें कि उनके गांव में पानी नहीं पहुंचा। इस पर इरफान ने तीखा जवाब देते हुए कहा कि कसम की बात छोड़ें, एक जिले की जांच करा लें, अगर योजना ठीक साबित हुई तो वे इस्तीफा देने को तैयार हैं।