- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Lucknow Bihar Election में अकेले उतरेगी बसपा, मायावती ने आकाश आनंद को सौंपी...

Bihar Election में अकेले उतरेगी बसपा, मायावती ने आकाश आनंद को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, जानिए पूरा प्लान

2
Bihar Election

Bihar Election: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने बड़ा ऐलान कर दिया है। पार्टी सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने साफ कर दिया है कि बसपा इस बार किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी और अपने दम पर Bihar Election मैदान में उतरकर जीत की कोशिश करेगी। लखनऊ में हुई बैठकों के बाद मायावती ने बताया कि पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप दे दिया गया है और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने पर जोर दिया जा रहा है।

- विज्ञापन -

पार्टी की ओर से राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद को Bihar Election की कमान सौंपी गई है। वे राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और बीएसपी की बिहार यूनिट के साथ मिलकर पूरे राज्य में व्यापक चुनावी अभियान चलाएंगे। मायावती ने बताया कि अगले महीने से पार्टी बड़े पैमाने पर यात्राएं और जनसभाएं शुरू करेगी। इसके लिए बिहार की सभी विधानसभा सीटों को तीन जोनों में बांटकर वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है, ताकि संगठनात्मक काम तेज़ी से आगे बढ़ सके।

अब जो डेमोग्राफी बदलने की कोशिश करेगा, उसे खुद पलायन करना पड़ेगा: सीएम योगी

पार्टी की रणनीति मतदाताओं तक सीधा संवाद स्थापित करने और अपने जनाधार को मजबूत करने पर केंद्रित है। मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी जिम्मेदारियां पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाएं। साथ ही कमियों को दूर कर संगठन को और सक्रिय बनाएं। उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया भी तेजी से पूरी की जा रही है, जिससे समय रहते चुनावी तैयारी को धार दी जा सके।

मायावती ने दावा किया है कि बिहार की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियां बीएसपी के लिए नए अवसर लेकर आई हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी का फोकस हर वर्ग के मतदाताओं तक पहुंचने और सामाजिक संतुलन साधने पर रहेगा। इससे पहले मायावती ओडिशा और तेलंगाना में भी संगठनात्मक तैयारियों की समीक्षा कर चुकी हैं। उन्हीं तर्ज पर बिहार में भी बूथ से लेकर जिला स्तर तक नई कमेटियां बनाई जा रही हैं।

बीएसपी के इस ऐलान से बिहार की सियासत में नया समीकरण बन सकता है। एनडीए और इंडिया गठबंधन जहां अपने-अपने दम पर चुनावी माहौल बनाने में जुटे हैं, वहीं बसपा का अकेले उतरना मुकाबले को और रोचक बना देगा। मायावती का विश्वास है कि इस बार पार्टी राज्य में बेहतर प्रदर्शन करेगी और नए राजनीतिक संतुलन की दिशा तय कर सकती है।

- विज्ञापन -