spot_img
Friday, May 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Budaun में लव ट्रायंगल बना मौत की वजह,10 दिन बाद खंडहर में मिली युवक की लाश, पति-पत्नी ने रची खौफनाक साजिश

Budaun News: बदायूं से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की एक शातिर शादी-शुदा औरत ने पहले खुद लव ट्रायंगल का गेम खेला फिर तिसरे वाले की जिंदगी का “THE END” कर दिया। पति-पत्नी और वो के इस खेल ने सबको हिला कर रख दिया है। कहानी मुवी की सक्रीपट से कम नहीं है।

 क्या है पूरा माजरा ?

बदायूं में 10 दिन पहले लापता हुए युवक मुशाहिद की लाश पुलिस ने एक खंडहर से बरामद की है। पुलिस का कहना है कि इस हत्या का कारण एक लव ट्रायंगल है। इस मामले में पति-पत्नी और मृतक के बीच प्रेम संबंध का विवाद सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पड़े: Etawah News: पुलिसकर्मी हुए बेरहम, लड़के को पीटा बेल्ट से, वीडियो वायरल..जानें पूरा मामला 

पुलिस की जांच जारी

पुलिस की पूछताछ में पति रामप्रकाश ने बताया कि वह आचार बेचता है और मृतक मुशाहिद उसका ऑटो चालक था। इस दौरान रामप्रकाश की पत्नी किरण और मुशाहिद के बीच प्रेम संबंध बन गए। उनके बीच फिजिकल रिलेशन भी थे। उन्हीं फिजिकल रिलेशन के चलते मुशाहिद ने किरण की कुछ निजी तस्वीरें खींच लीं और उसे वायरल करने की धमकी देने लगा।

धमकी के कारण ली जान

किरण ने यह बात अपने पति को बताई। फिर दोनों ने मिलकर मुशाहिद को खंडहर में बुलाया और उससे तस्वीरें डिलीट करने को कहा। जब मुशाहिद ने मना किया, तो रामप्रकाश और किरण ने मिलकर मफलर से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए शव पर प्लास्टिक का बोर्ड रख दिया।

यह भी पड़े: Amroha News: मॉर्निंग वॉक पर निकले शिक्षक की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, जानें पूरा मामला 

परिवार के लोगों ने की शिकायत दर्ज

मुशाहिद के काफी दिनों से लापता होने पर उसके परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। कुछ दिन बाद जब लाश मिली तो परिवार में हड़कंप मच गया।

यह भी पड़े:Aligarh News: AMU पर लगा गैर मुस्लिमों को जानबूझ कर फेल करने का आरोप,जानें पूरा मामला 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts