spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Bulandshahr: एसएसपी श्लोक कुमार ने विजयदशमी पर दी बधाई, ‘कनविक्शन ऑपरेशन’ में दिलाईं सजाएं

    Bulandshahr: बुलन्दशहर में विजयदशमी के अवसर पर एसएसपी श्लोक कुमार ने खास अंदाज में सभी को पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ के तहत किए गए कार्यों का जिक्र किया, जिसके तहत 420 दिनों में 1325 अपराधियों को सजा दी गई है।

    एसएसपी (Bulandshahr) ने बताया कि इस अभियान के तहत 3 कलयुगी रावणों को कोर्ट से सजा दिलाई गई, जिसमें 4 को फांसी और 193 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। उन्होंने कहा कि यह कदम कानून के प्रति लोगों के विश्वास को बढ़ाने और न्याय प्रणाली को मजबूत करने के लिए उठाया गया है।

    Noida : नोएडा के सेक्टर 27 में भीषण आग, एक महिला की मौत, दूसरी गंभीर रूप से घायल

    श्लोक कुमार ने अपने बयान में कहा, “कायलुगी रावणों की सजा का यह सिलसिला आगे बढ़ता रहेगा ताकि समाज में न्याय का संदेश पहुंचे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अपराधी कभी न बच सकें और कानून का राज हमेशा बना रहे।”

    इस तरह के कठोर कदमों से यह स्पष्ट है कि बुलन्दशहर पुलिस कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गंभीर है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। विजयदशमी पर जब रावण के वध की परंपरा मनाई जाती है, तब एसएसपी का यह अभियान उस संदेश को और भी मजबूत बनाता है कि बुराई का अंत होना जरूरी है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts