spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Bulandshahr में भीषण सड़क हादसा: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को कंटेनर ने मारी टक्कर, 9 की मौत, 43 घायल

    Bulandshahr road accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। अरनिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-91 पर गांव घटाल के पास श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 43 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए हैं।

    जानकारी के मुताबिक, सभी श्रद्धालु जनपद कासगंज के सोरों थाना क्षेत्र के रफातपुर और मिलकिनिया गांव के निवासी थे। करीब 60 श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले स्थित गोगामेड़ी में जहारवीर बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे। देर रात लगभग 1 बजे के आसपास पीछे से आ रहे कंटेनर ने ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की तीव्रता इतनी भयानक थी कि मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े।

    Ghaziabad Haj House अब शादी और वैवाहिक आयोजनों का हॉटस्पॉट, बुकिंग सिर्फ 25 हजार में

    Bulandshahr लोगों ने तुरंत Bulandshahr पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद अरनिया थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत जटिया अस्पताल, कैलाश अस्पताल और मुनि अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने पुष्टि की है कि घायलों में कई की हालत गंभीर है। मृतकों में ईपू बाबू (40), रामबेटी (65), चांदनी (12), घनीराम (40), मोक्षी (40), शिवांश (6), योगेश (50), विनोद (45) और लेखराज (40) शामिल हैं।

    घटना की सूचना मिलते ही डीएम श्रुति, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, एडीएम प्रमोद कुमार पांडेय, एसपी नगर शंकर प्रसाद, एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह, एसडीएम प्रतीक्षा पांडेय और सीओ पूर्णिमा सिंह मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य की निगरानी करने लगे। वहीं, मेरठ मंडलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद और डीआईजी कलानिधि नैथानी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और अस्पताल पहुंचकर घायलों की हालत का जायजा लिया।

    अस्पतालों में भर्ती घायलों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। प्रशासन ने गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में रेफर किया है। डीएम श्रुति ने कहा कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मृतकों के परिजनों को आपातकालीन सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

    फिलहाल, Bulandshahr पुलिस ने कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts