spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    अब जो डेमोग्राफी बदलने की कोशिश करेगा, उसे खुद पलायन करना पड़ेगा: सीएम योगी

    CM Yogi Warning: संभल हिंसा मामले की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान देते हुए साफ कर दिया कि प्रदेश में किसी भी क्षेत्र की जनसांख्यिकी (डेमोग्राफी) को बदलने की किसी भी साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति या संगठन ऐसी कोशिश करेगा, उसे प्रदेश या जिले से खुद पलायन करना पड़ेगा। प्रतापगढ़ में आयोजित एक विशाल जनसभा के दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासनकाल में चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बनाया जाता था। दंगे करवा कर इलाकों की डेमोग्राफी बदली जाती थी और कई क्षेत्रों को “हिंदू विहीन” बनाने की कोशिशें होती थीं।

    सीएम योगी ने कहा कि अब प्रदेश में ‘डबल इंजन’ की सरकार है, जो किसी भी कीमत पर ऐसा होने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि अब योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के हर नागरिक को मिल रहा है। “हम तुष्टिकरण की राजनीति नहीं, बल्कि संतुष्टिकरण के माध्यम से सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं,” योगी ने अपने संबोधन में कहा।

    Akhilesh Yadav ने संभल रिपोर्ट को बताया भाजपा का “राजनीतिक प्रोपोगंडा”

    प्रतापगढ़ दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने 550 करोड़ रुपये की 116 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घरों की चाबियां सौंपीं, छात्रों को लैपटॉप वितरित किए और लाभार्थियों को 25-25 हजार रुपये के ऋण चेक भी दिए। दौरे की शुरुआत में सीएम योगी ने मावला देवी धाम में दर्शन किए, जिसके बाद जनसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर हुई है और प्रदेश अब माफिया मुक्त हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई बेटियों की सुरक्षा पर खतरा पैदा करेगा, तो उसका “अगले चौराहे पर काम तमाम” कर दिया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारों में दंगे आम बात थे, लेकिन आज व्यापारी निर्भीक होकर कारोबार कर सकते हैं और बेटियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

    संभल हिंसा पर सीएम योगी का यह बयान इस बात का संकेत है कि राज्य सरकार इस मामले को बेहद गंभीरता से देख रही है। उन्होंने साफ संदेश दिया कि उत्तर प्रदेश में अब कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts