spot_img
Sunday, November 16, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

प्रयागराज में सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ लगाई संगम में डुबकी, देखें वीडियो

Mahakumbh 2025: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस समय महाकुंभ के दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम योगी ने अपने मंत्रियों के साथ संगम में डुबकी लगाई है जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे। बता दें कि स्नान से पहले सीएम योगी ने कैबिनेट की बैठक भी की, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए।महाकुंभ की शुरुआत से लेकर 21 जनवरी तक संगम में 9.24 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं। अगर आज की बात करें तो 30.47 लाख से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं। इसमें 10 लाख से ज्यादा कल्पवासी और 20.47 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री हैं।

कैबिनेट बैठक में सीएम योगी ने क्या लिया फैसला?

  • तीन जिलों बागपत, कासगंज और हाथरस में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज
  • प्रयागराज, वाराणसी, आगरा नगर निगमों के लिए बॉन्ड जारी किए जाएंगे
  • युवाओं को स्मार्टफोन, टैबलेट दिए जाएंगे
  • गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
  • गंगा एक्सप्रेसवे से चित्रकूट भी जुड़ेगा
  • नई एयरोस्पेस डिफेंस पॉलिसी बनाई जाएगी
  • महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज का विकास, यमुना नदी पर बनेगा एक और सिग्नेचर ब्रिज

मौनी अमावस्या पर स्नान और इन चीजों को दान करने से मिलता है धर्म लाभ और ऐसे बनते है बिगड़े काम

अर्धकुंभ के दौरान हुई थी कैबिनेट बैठक

बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब योगी आदित्यनाथ अपनी कैबिनेट के साथ संगम पहुंचे हैं। इससे पहले 2019 में अर्धकुंभ के दौरान भी योगी अपनी कैबिनेट के साथ संगम पहुंचे थे और साधु-संतों के साथ गंगा स्नान किया था। योगी आदित्यनाथ लगातार खुद महाकुंभ की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं और अफसरों के साथ बैठकें कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश के विकास से जुड़े अहम फैसलों पर चर्चा हुई।

बता दें कि इस बार महाकुंभ में सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है और ऐसे इंतजाम किए हैं जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त की गई है।

प्रयागराज में योगी कैबिनेट बैठक के पीछे क्या है रणनीति? अखिलेश यादव ने किया बड़ा खुलासा

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts