spot_img
Friday, May 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

दिल्ली में छठ पूजा पर रहेगा अवकाश, CM आतिशी ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी, जानें पूरा मामला

Chhath Puja 2024: दिल्ली में छठ पूजा 2024 के अवसर पर 7 नवंबर 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर अवकाश आदेश साझा करते हुए लिखा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि 7 नवंबर को छठ के पर्व पर अवकाश रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि सभी पूर्वांचल भाई-बहन छठ का पर्व धूमधाम से मना सकते हैं।

बता दें कि, इससे पहले सीएम ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर छठ पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की फाइल आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था। सीएम ने अपने पत्र में लिखा था कि इस वर्ष 7 नवंबर को पड़ने वाले इस दिन को पहले ही प्रतिबंधित अवकाश घोषित किया जा चुका है। मैं सरकार से आग्रह करती हूं कि 7 नवंबर 2024 (गुरुवार) को पूर्णकालिक अवकाश घोषित किया जाए और इससे संबंधित फाइल जल्द से जल्द भेजी जाए।

कॉटन वेस्ट कारखाने में लगी भीषण आग, पड़ोसियों पर लगा बड़ा आरोप, मामले का वीडियो वायरल

CM आतिशी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

इससे पहले सीएम ने राजधानी में छठ को लेकर दिल्ली जल बोर्ड और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ के लिए सभी जरूरी तैयारियां अभी से शुरू कर दी जाएं, ताकि अंतिम समय में अव्यवस्था न हो और श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

दिल्ली में 1 हजार से ज्यादा जगहों पर छठ घाट तैयार 

सरकार ने राजधानी दिल्ली में 1000 से ज्यादा जगहों पर छठ घाट तैयार किए हैं। जानकारी के मुताबिक, इन सभी छठ घाटों पर स्वच्छ पानी, टेंट, बिजली, शौचालय, सुरक्षा, मेडिकल सुविधाएं, पावर बैकअप, सीसीटीवी कैमरे और अन्य सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

संभल में सौतेले पिता की हैवानियत: लाठी-डंडे से बच्चों की पिटाई, तीन दिन तक टॉयलेट में कैद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts