spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    DJ ने बजाया गाना, बारातियों ने बजा दी दुनिया – ‘केकरा बाप के डर बा’ बना अखाड़ा!

    Azamgarh song fight: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक बारात के दौरान DJ पर बज रहे गाने को लेकर ऐसा बवाल हुआ कि शादी का जश्न देखते ही देखते मारपीट और पुलिस पर हमले में बदल गया। मामला तरवा थाना क्षेत्र के ठाटा गांव का है, जहां से 18 अप्रैल को बारात बलिया जिले के बेल्थरा गई थी। बारात में दूल्हे के गाजीपुर में पले-बढ़े होने के कारण वहां से भी रिश्तेदार और मेहमान शामिल हुए थे।

    बारात में DJ पर ‘आजमगढ़ में घर बा केकरा बाप के डर बा’ गाना बजते ही माहौल गरम हो गया। गाना सुनकर गाजीपुर और आजमगढ़ के बाराती आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में लात-घूंसे, लाठी और यहां तक कि पत्थर तक चल गए। बारात में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर भागने लगे। इस दौरान भगदड़ में एक वाहन से चार लोग दब गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई गई है।

    घटना के अगले दिन यानी शनिवार की सुबह दूल्हे की बहन जब कुछ महिलाओं और बच्चों के साथ अपने ससुराल जा रही थी, तभी गांव के कुछ लोगों ने हमला कर दिया। रात की घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन पर ईंट-पत्थरों से हमला किया और तोड़फोड़ मचा दी।

    सूचना मिलते ही Azamgarh पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां पहुंचने पर पुलिस टीम को भी भीड़ के गुस्से का शिकार होना पड़ा। ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें एक महिला सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गई और उसके सिर में चोट आई।

    घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के थानों से भारी पुलिस बल बुलाया गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया। पुलिस ने मौके से 12 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश की जा रही है।

    Azamgarh एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि डीजे पर गाना बजने को लेकर शुरू हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    शादी तो हो गई, लेकिन इस ‘गाने’ ने बारात को यादगार से बवालगार बना डाला।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts