- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Etawah : फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 10 लोगों की...

Etawah : फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 10 लोगों की बिगड़ी तबियत, तीन के हालत गंभीर!

254
Etawah: Health of 10 people of the same family deteriorated due to food poisoning, condition of three is critical!

Etawah Food Poisoning : इटावा कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के दस लोग बीमार हो गए। जिसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

- विज्ञापन -

कोतवाली क्षेत्र के गांव सलिमपुर टिलिया निवासी राम प्रकाश के यहां मंगलवार शाम फूल, आलू और मठ्ठे का रायता बना हुआ था। परिवार के सभी सदस्यों ने शाम को खाना खाया।

अचानक बिगड़ी सभी की तबियत

रात के दो-ढाई बजे परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें अचानक उल्टियां होने लगी। आनन-फानन में रामप्रकाश की पत्नी गुड्डी देवी पुत्री रत्नावती पुत्र धर्मवीर व उदयवीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

परिवार के अन्य सदस्य आरती (27), पूनम (16), निधि (5), नित्या (8), राम प्रकाश, बालक राम, भीमसेन की भी तबियत बिगड़ गई। भाई उदयवीर ने बताया कि 15 दिन पहले उनके पड़ोस के ही करू पुत्र इतवारी लाल व करू के साले धीरज के साथ झगड़ा हो गया था।

उन्हें शक है शायद इन्हीं लोगों ने तो खाने में कुछ न मिला दिया हो। डॉ. अमरेश ने बताया कि फूड पॉइजनिंग के तीन मरीज अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। जिनकी हालत गंभीर है। वहीं अन्य सदस्यों के इलाज के लिए उनके घर पर ही स्वास्थ्य टीम भेजी गई है।

- विज्ञापन -