spot_img
Thursday, September 4, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Fake IAS Saurabh Tripathi के पास लग्जरी कारों का काफिला, लैंड रोवर-फॉर्च्यूनर-मर्सिडीज की कीमतें दंग करने वाली

Fake IAS Saurabh Tripathi: राजधानी लखनऊ में फर्जी IAS अफसर सौरभ त्रिपाठी का खुलासा पुलिस के लिए किसी बड़े ऑपरेशन से कम नहीं रहा। नोएडा निवासी सौरभ ने लंबे समय से IAS अधिकारी बनकर सरकारी रसूख का खेल खेला। पुलिस जांच में पता चला कि उसके पास 6 लग्जरी गाड़ियों का काफिला था। इनमें लैंड रोवर डिफेंडर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज और इनोवा जैसी गाड़ियां शामिल थीं। ड्राइवर, नीली बत्ती और फर्जी पास के इस्तेमाल से वह खुद को ऊंचे ओहदे वाला अफसर साबित करता था। लेकिन एक गलती ने उसका पूरा मायाजाल तोड़ दिया और उसकी पोल खुल गई।

करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि Fake IAS Saurabh Tripathi के पास मौजूद गाड़ियां बेहद महंगी हैं। लैंड रोवर डिफेंडर की शुरुआती कीमत 97 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप वेरियंट की कीमत 2.79 करोड़ रुपये तक जाती है। इसके अलावा टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत 36 लाख रुपये से शुरू होकर 52 लाख रुपये तक पहुंचती है। इन महंगी गाड़ियों के मालिकाना हक को लेकर पुलिस अब खंगाल रही है कि आखिर सौरभ ने इन्हें खरीदने के लिए कहां-कहां से जुगाड़ और तिकड़म लगाया।

मर्सिडीज और इनोवा क्रिस्टा की कीमत भी चौंकाने वाली

Fake IAS Saurabh Tripathi के पास मर्सिडीज भी थी, जिसकी शुरुआती कीमत 33.44 लाख रुपये से लेकर 1.90 करोड़ रुपये तक है। वहीं, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत 19.99 लाख रुपये से 27.18 लाख रुपये तक जाती है। पुलिस का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर गाड़ियों की खरीद के पीछे कोई संगठित धोखाधड़ी या फर्जीवाड़े का नेटवर्क हो सकता है। इसीलिए आय के स्रोतों की गहन जांच की जा रही है।

सरकारी पास और वीआईपी प्रोटोकॉल के फर्जी दस्तावेज बरामद

लखनऊ पुलिस ने उसकी गाड़ियों की तलाशी के दौरान फर्जी सरकारी पास, नकली दस्तावेज और वीआईपी प्रोटोकॉल से जुड़े कई सामान बरामद किए। जांच में सामने आया कि सौरभ सरकारी कार्यक्रमों में IAS बनकर शामिल होता था। वह कई विभागीय बैठकों में भी पहुंच जाता और अफसरों पर दबाव डालकर फैसलों को प्रभावित करने की कोशिश करता।

UP Teacher और कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, पेंशन और ग्रेच्युटी में मिलेगा नोशनल वेतन वृद्धि का लाभ

सोशल मीडिया पर भी गढ़ी फर्जी पहचान

Fake IAS Saurabh Tripathi ने सोशल मीडिया पर भी IAS अफसर की नकली पहचान बनाई थी। उसने इंस्टाग्राम और एक्स (ट्विटर) पर @Saurabh_IAAS नाम से अकाउंट चलाया। प्रोफाइल में उसने खुद को “IAS, Uttar Pradesh Government” बताया और सरकारी बैठकों व यात्राओं की तस्वीरें अपलोड कीं। पुलिस ने उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच शुरू कर दी है, ताकि उसके नेटवर्क के सभी पहलुओं का खुलासा हो सके।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts