spot_img
Thursday, October 2, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Banda : बेमौसम बारिश ने ली किसान की जान, फसल बर्बाद देख कर ली आत्महत्या!

Banda : बिन मौसम बारिश में फसल चौपट होने से परेशान किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी (Banda Farmer Suicide) कर ली। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

बबेरू कोतवाली क्षेत्र के साथी गांव निवासी सर्वेश उर्फ भोला (45) पुत्र राजकुमार ने देर शाम कमरे के अंदर रस्सी से फांसी लगा ली। काफी देर बाद मौके पर पहुंची पत्नी गायत्री ने देखा तो दरवाजे बंद थे। उसने कुंडी खटखटाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। उसने सीढ़ी से चढ़कर देखा तो भोला का शव फंदे पर लटकता दिखा।

ओलावृष्टि से मसूर की फसल हुई चौपट

शोर गुलसुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। किसी तरह फंदा काटकर उसे नीचे उतारा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के चाचा बालाप्रसाद ने बताया कि वह परचून की दुकान किए था और उसके पास आठ बीघा जमीन है। बाला प्रसाद ने आशंका जताई है कि ओलावृष्टि से उसकी मसूर की फसल चौपट हो गई थी, जिससे वह चार दिन से परेशान था। इसी के चलते उसने आत्महत्या की है। मृतक के दो पुत्र हैं वह भी बाहर रहते हैं।

उधर बबेरू कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह का कहना है कि मृतक के पुत्र आदित्य ने तहरीर दी है कि मौसम खराब और बारिश से फसल चैपट होने पर उसके पिता ने फांसी लगाकर जान दी है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts