Farrukhabad News : फर्रुखाबाद के शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने गांव के एक दूसरे व्यक्ति के खेत में से लहसुन की दो गांठ उखाड़ ली। गुस्साए खेत मालिक ने बुजुर्ग की लाठी डंडों से पिटाई कर दी। शुक्रवार की शाम को इलाहावाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव छिछोनापुर निवासी 62 वर्षीय हरिराम ने गांव के ही निवासी एक व्यक्ति के खेत में से लहुसन की दो गांठ उखाड़ ली। इस पर गुस्साए खेत मालिक ने बुजुर्ग की लाठी डंडो से पिटाई कर दी।
परिजन उसे लेकर सीएचसी गए। बाद में एक नर्सिंग होम ले गए। चिकित्सक ने उपचार के बाद उसे घर भेज दिया। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मामले की जानकारी थाना पुलिस (Farrukhabad Police) को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
घर पर नहीं मिला आरोपी

बुजुर्ग की मौत के बाद पुलिस आरोपी के घर पर पहुंची, लेकिन आरोपी घर पर नहीं मिला। गांव के लोंगो ने बताया आरोपी ने बेहरहमी से बुजुर्ग की पिटाई (Farrukhabad Hatya News) की थी। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।
By Abhilash Bajpai

