spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Fatehpur Accident : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम, ड्राइवर मौके फरार!

    Fatehpur Accident : फतेहपुर में बाइक सवार तीन युवकों को तेज रफ़्तार ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि तीनों युवक पशु बाजार से घर आ रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए।

    हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    चौकी प्रभारी सुमित देव पांडये ने बताया कि नीलू (22), रमऊ तिवारी (40) और सुजीत (22) बाइक से हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पशु बाजार से बाइक पर सवार होकर आ रहे थे।

    टक्कर लगने से तीनों की दर्दनाक मौत

    fatehpur-accident-bike-and-truck-collision-3-youths-died-tragically-truck-driver-absconding-from-the-spot

    सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ रोड चौफेरवा एनटीपीसी के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर (Fatehpur Accident News) मार दी। टक्कर लगते ही बाइक ट्रक के टायर में फंस गई और तीनों युवक उछलकर दूर जा गिरे। ट्रक की टक्कर से तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।

    ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी

    पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि ट्रक के टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हुई है और हादसे के बाद चालक मौके से भाग गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। सड़क हादसे में तीन मौत के बाद जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts