spot_img
Wednesday, December 31, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

गंजडुण्डवारा: बुखार से हालात खराव, लेकिन खुद तालाब मे मच्छर पाल बीमारी बाँट रहा नगर पालिका

प्रतिदिन हजारों खर्च लेकिन पालिका के दावों पर मच्छरों का झुंड मार रहा डंक

जनपद कासगंज के गंजडुण्डवारा नगर पालिका हर साल मच्छरों के नाम पर लाखो रुपए खर्च करता है। वर्तमान मे भी प्रतिदिन हजारो खर्च कर गल्ली मोहल्ले मे फांगिग एवं एंटी लार्वा छिडकाब जारी है।लेकिन हकीकत मे पालिका स्वंय कादरगंज रोड स्थित संरक्षित तालाब मे कूडा डाल मच्छरो को पाल कस्बे के लोगों को बीमारी बाट रहा है। जिसके चलते कस्बे की आधी आबादी मलेरिया, डेंगू, वायरल सहित अन्य बुखार संक्रमण की चपेट मे है। घर-घर मे मरीज चारपाई पर है। डाक्टरो की दुकाने मरीजों से खचाखच है। इन हालातो के बाद भी पालिका प्रशासन कुंभकर्णी नींद मे सो रहा है। वह लोगों की सेहत को लेकर लगातार बेपरवाह है। नतीजा, गंदगी और मच्छरों के डंक से कस्बे के लोग बेहाल हैं।

ये भी पढ़े: माया फेरेगी अखिलेश के मंसूबों पर पानी! चार सीटों पर लिखी ये कहानी

पालिका के दावों पर मच्छरों का झुंड डंक पर डंक मार रहा है। जबकी जिम्मेदार यह मानते हैं कि इस दुर्दशा की वजह से मच्छर दिन दूना रात चौगुना की तर्ज पर पनपते हैं।इसके बावजूद भी केवल खानापूर्ति ही की जा रही है।सफाई योजना पर कोई ठोस काम नही हो रहा है। जिससे लोगो मे आक्रोश पनप रहा है।

तालाब पर कूडे की भरमार को लेकर सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डा० आकाश का कहना है कि तालाब मे गीला कूड़ा भण्डार होने की बजह से कई तरह के भयाभव संकृमण फैलने की आशंका है। अगर पालिका ऐसे ही उदासहीन बना रहा तो स्थिति भयाभव हो सकती है।

ये भी पढ़े: गंजडुण्डवारा: बिना लाइसेंस आतिशबाजी विक्रय करने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही- कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts