spot_img
Saturday, May 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

गाजियाबाद में क्षय रोग को जड़ से खत्म करने का अभियान, पुष्टाहार पोटली की गई वितरित 

Ghaziabad News: रेड क्रॉस गाजियाबाद भी प्रदेश अध्यक्ष राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आदेशानुसार क्षय रोगियों को गोद लेकर उनको इलाज के लिए प्रोत्साहित करते हुए रोटरी क्लब और इनर व्हील क्लब के सहयोग से पुष्टाहार पोटली वितरित करते आ रहे हैंl 4 मार्च को रेडक्रॉस सभापति सुभाष गुप्ता व इनर व्हील क्लब गाजियाबाद ग्रेटर की अध्यक्ष गुप्ता सुषमा के पोत्र सक्षम गुप्ता के द्वारा गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस लाइन में स्थित पुलिस अस्पताल में पूनम मिश्रा सहायक पुलिस आयुक्त गाजियाबाद की गरिमामई उपस्थिति में 25 पात्र क्षय रोगियों पुष्टाहार पोटली वितरित किया गया।

बाल शोषण के लिए पुलिस का मांगा सहयोग

बता दें कि, सुषमा गुप्ता के द्वारा पूनम मिश्रा का एक पटका द्वारा तथा सुभाष गुप्ता ने एक स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व धन्यवाद दियाl पूनम मिश्रा रेड क्रॉस के कार्य को देखकर बहुत खुश हुई और सक्षम गुप्ता को आशीर्वाद भी दिया इसके साथ ही रेड क्रॉस से अपील करते हुए कहा कि महिला उत्पीड़न, बाल शोषण तथा नशा मुक्ति के लिए गाजियाबाद पुलिस का सहयोग करने की बात कहीl

CT2025: सेमीफाइनल से पहले भारत के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, लगातार हारे 14 टॉस

अभियान को सफल बनाने का लिया संकल्प 

सभापति सुभाष गुप्ता ने कहा कि लगभग पिछले 3 साल से रेड क्रॉस की समिति गठन होने के बाद महिला उत्पीड़न, बाल शोषण व नशे के विरुद्ध अभियान के साथ-साथ रेड क्रॉस द्वारा विभिन्न आयामों पर सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है l
सक्षम गुप्ता ने आगे कहा कि मुझे आज अपने जन्मदिन पर इस सेवा को करके गर्व महसूस कर रहा हूं और भविष्य में मैं स्वयं और अपने मित्रों को भी रेडक्रॉस के साथ जुड़कर इस प्रकार के सेवा कार्यों को करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा l
रेड क्रॉस सचिव किरण गर्ग, राकेश गुप्ता, विपिन अग्रवाल, विनीता पाल व इनर व्हील से रानू वैश्य, पुलिस अस्पताल के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज राकेश, संजय यादव व अन्य चिकित्सा सहयोगियों ने सक्षम गुप्ता को इस मानवीय सेवा को पोषित करने के लिए बधाई दी तथा टी. बी. मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया l

यूपी विधानसभा में पान मसाला-गुटका खाने पर लगा बैन, क्यों लिया गया ऐसा फैसला

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts