spot_img
Sunday, November 2, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    गाजियाबाद कोर्ट में तनाव चरम पर.. वकीलों की हड़ताल जारी, सुरक्षा के लिए किए ये कड़े इंतजाम

    Ghaziabad News: गाजियाबाद जिला न्यायालय में वकीलों की हड़ताल पिछले एक महीने से जारी है। वकील पुलिस और जिला जज के खिलाफ लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वकीलों की प्रमुख मांग है कि जिला जज को हटाया जाए, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं।

    कोर्ट प्रशासन के कड़े इंतजाम

    इस दौरान कोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। न्यायालय के प्रभारी अधिकारी नजारत, नीरज गौतम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अदालत परिसर और सभी न्यायालय कक्षों में CCTV कैमरे लगाए गए हैं और पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही कोर्ट में होने वाली सभी गतिविधियों की वीडियो रिकॉर्डिग की जा रही है।

    यह भी पड़े: Lucknow में शादी बनी रणभूमि, बिन बुलाए छात्रों ने मचाया तांडव, फायरिंग-लूटपाट से दहशत में बाराती 

    सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे न्यायालय कक्ष में बैठते समय यह सुनिश्चित करें कि किसी अधिवक्ता या वादकारी के साथ कोई अप्रिय घटना न हो। यदि कोई घटना घटती है तो इसकी सूचना जिला जज को समय सहित दी जाए ताकि दोषियों पर उचित कार्रवाई की जा सके।

    क्यों चल रही हड़ताल

    गौरतलब है कि यह हड़ताल 29 अक्टूबर को कोर्ट परिसर में हुए लाठीचार्ज के बाद शुरू हुई। वकीलों ने 4 नवंबर से कामकाज ठप कर दिया है। बार एसोसिएशन द्वारा हड़ताल खत्म करने के फैसले के बाद भी कुछ वकील बार के खिलाफ हो गए जिससे विवाद और गहराता नजर आ रहा है। कोर्ट प्रशासन और वकीलों के बीच जारी इस तनाव ने न्यायिक कार्यों को बाधित कर दिया है, जिससे वादकारियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    इस पर भी धयान दें: Amroha News: खुन से लथपथ बच्ची देख क्षेत्र में मची खलबली, युवक ने की ये दिल दहलाने वाली हरकत

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts