spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Ghaziabad News: चुनावी मैदान में प्रलोभन का खेल, गाजियाबाद में सूट बांटकर वोट खरीदने की कोशिश बेनकाब

    Ghaziabad News: चुनावों में जीत हासिल करने के लिए हर राजनीतिक दल अपनी रणनीतियां अपनाता है लेकिन जब वोटरों को लुभाने के लिए प्रलोभन का सहारा लिया जाए, तो यह लोकतंत्र की मर्यादा पर सवाल खड़े करता है। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद में सामने आया है। जहां समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सिंह राज सिंह जाटव पर महिलाओं को सूट बांटकर वोट बटोरने का गंभीर आरोप लगा है।

    जानें पूरा मामला

    प्रलोभन का यह ‘सूट कनेक्शन’ सिर्फ एक कानूनी मामला नहीं बल्कि यह चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का एक बड़ा उदाहरण बनकर उभरा है। गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सिंह राज सिंह जाटव पर महिलाओं को प्रलोभन देकर वोट हासिल करने का आरोप लगा है। इस मामले में सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    यह भी पड़े: Ghaziabad News: वकील से बना लुटेरा, महिलाओं को निशाना बनाने वाले गैंग का भंडाफुटा

    मामला दर्ज

    थाने के उप निरीक्षक अमित कुमार सोनी की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ। आरोप है कि सिंह राज सिंह जाटव और उनके सहयोगियों ब्रह्मपाल सिंह व राजेंद्र ढिल्लों ने महिलाओं को सूट बांटकर वोट प्रभावित करने की कोशिश की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से दो-दो सूट बरामद हुए हैं।

    इसे भी पड़े: Ghaziabad News: सपने, धोखा और खून…देवर की हैवानियत ने मचाई सनसनी

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts