spot_img
Sunday, November 2, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    गाजियाबाद में माता रानी की विशाल चौकी का आयोजन, ये खास लोग रहे उपस्थित

    Ghaziabad News: आज चैत्र नवरात्रि का अष्टमी तिथि है, इस दौरान देशभर में लोग माता रानी की भक्ति में लीन हैं। अष्टमी के दिन लोग कन्याओं की पूजा करते हैं और उन्हें प्रसाद का भोग लगाते हैं। इसी के साथ आज 4 अप्रैल को गाजियाबाद के गोल्फ लिंक लैंडक्राफ्ट में फ्रेंड्स क्लब के द्वारा भव्य माता रानी की विशाल चौकी का आयोजन किया गया है। इस खास अवसर पर भक्तों की विशाल भीड़ देखने को मिली, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..

    दिल्ली से आए भजन गायकों ने किया भक्ति विभोर

    इस खास अवसर पर दिल्ली से आए प्रसिद्ध भजन गायकों की युगल जोड़ी साक्षी और साहिल के भजनों पर उपस्थित भक्तों ने देर रात्रि तक आनन्द लिया और कृष्ण राधा, मां काली और विक्की हनुमान की झांकियों ने उपस्थित असंख्य महिला,पुरुष भक्तों के मन को मोह लिया।

    ये खास लोग रहे उपस्थित

    इस अवसर पर सेवा निवृत्त DSP पीपी कर्णवाल, एम सी जोशी, सुशील मिश्रा, गौरव वाष्णे, राजेश मिश्रा, नीलम कर्णवाल, भावना विष्ट, कविता सैनी, लविना विष्ट, प्रीति खट्टर आदि असंख्य महिला,पुरुष भक्तों की उपस्थिति रही।

    AMU में तकनीकी शिक्षा की नई पहल: शुरू हुए AI, साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल मार्केटिंग डिप्लोमा, जानें प्रवेश प्रक्रिया और फीस

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts