- विज्ञापन -
Home Crime Ghaziabad News: चुराई लाखों की ज्वेलरी, घर में काम करने वाली शातिर...

Ghaziabad News: चुराई लाखों की ज्वेलरी, घर में काम करने वाली शातिर महिला सलाखों के पिछे

180

Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक चौंकाने वाली चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की घर में काम करने वाली एक महिला ने ही घर के लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। इस महिला ने बड़ी चालाकी से ताले में हेरफेर कर चोरी की योजना बनाई और फिर उसे अंजाम दिया। लोनी पुलिस की मुस्तैदी से इस शातिर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानें पूरा मामला

- विज्ञापन -

लोनी इलाके में एक घर में काम करने वाली महिला ने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दरअसल, काम करते हुए महिला की नजर घर में रखे लाखों रुपए की ज्वेलरी पर पड़ी। उसने चोरी की योजना बनाई और इसके लिए घर के ताले को खराब कर नया ताला मालिक को दिया लेकिन उसने उस ताले की एक चाबी अपने पास रख ली थी। बाद में उसी चाबी से ताला खोलकर उसने घर में घुसकर चोरी कर ली।

यह भी पड़े: kanpur News: इंसानियत हुई शर्मसार, कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची, सफाईकर्मी की सतर्कता से बची जान 

पुलिस की जांच जारी

गाजियाबाद की लोनी पुलिस ने इस मामले में पर्दाफाश करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, महिला मध्य प्रदेश के भिंड की रहने वाली है और घरों में काम करती है। फिलहाल आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पड़े: kanpur News: वीडियो कॉल पर युवती से बात करते-करते युवक ने फांसी लगा जान दी, जानें पूरा मामला 

- विज्ञापन -