spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Ghaziabad News: गाजियाबाद में वकीलों की हड़ताल जारी, जमानत प्रक्रिया पर पड़ेगा असर

    Ghaziabad News: गाजियाबाद में वकीलों ने पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को भी हड़ताल जारी रखी और धरना दिया। वकील जिला जज अनिल कुमार को बर्खास्त करने और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस विरोध के चलते कचहरी के मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया है।बार असोसिएशन ने बुधवार को भी हड़ताल जारी रखने का एलान किया है।

    धरने में प्रमुख वकील शामिल

    मंगलवार को वकील किसी भी कोर्ट में नहीं गए थे।जेल में बंद आरोपियों की जमानत में देरी हो सकती है और उन्हें लंबे समय तक जेल में रहना पड़ सकता है। धरने में कई प्रमुख वकील शामिल रहे जिनमें नाहर सिंह यादव, रामअवतार गुप्ता, और नरेश चौधरी जैसे लोग शामिल थे।

    यह भी पड़े : Greater Noida News: दुकान का पजेशन न मिलने पर आयोग का सख्त रुख, 48 लाख रुपये लौटाने का आदेश 

    सांसद चंद्रशेखर ने किया समर्थन 

    इस विरोध में सांसद चंद्रशेखर भी शामिल हुए और उन्होंने वकीलों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वकील न्याय की लड़ाई लड़ते हैं और उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए। इसके अलावा, भारतीय किसान यूनियन (अन्नदाता) ने भी वकीलों का समर्थन किया और चेतावनी दी कि अगर वकीलों पर दबाव डाला गया तो पूरे देश में आंदोलन होगा।

    यह भी पड़े: Lucknow News: बदलते मौसम में बढ़ा बीमारियों का प्रकोप..जानें क्या है कालाजार 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts