spot_img
Thursday, October 2, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

मेडिकल फैक्ट्री में भीषण आग, दहशत में लोग, देखें वीडियो

3 जिलों की फायर सर्विस ने किया आग को काबू

Ghaziabad मेरठ से सटे जिले के मोदीनगर इलाके में मेडिकल इक्यूप्मेंट बनाने वाली एक फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई। यह फैक्ट्री मुख्य रूप से क्रेप बैंडेज बनाने का काम करती है। दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री में आग लगने के पीछे की वजह का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है।

पहले भी हुआ है हादसा

आसपास (Ghaziabad) के लोगों ने बताया कि इस फैक्ट्री में पहले भी इसी तरह की घटना हो चुकी है। 2013 में इसी फैक्ट्री में आग लगी थी और सुरक्षा मानकों में खामियों की बात सामने आई थी। उस वक्त यह फैक्ट्री 5 मंजिला थी, लेकिन आग की घटना के बाद इसे 3 मंजिला कर दिया गया था।

तीन जिलों की फायर सर्विस ने बुझाई आग

बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के लिए गाजियाबाद,गौतमबुद्धनगर, और मेरठ से दमकल की कई गाड़ियां बुलानी पड़ीं। कई किलोमीटर तक आग की लपटें और धुआं दिखाई दे रहा था। स्थानीय निवासी घटना से दहशत में हैं।

चश्मदीदों की जुबानी

एक चश्मदीद (Ghaziabad) ने बताया कि पहले भी हमें अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा था। उस समय 10 सिलेंडर फैक्ट्री में फट गए थे। इस बार भी भयानक हादसा हुआ है। दोबारा ऐसा न हो इसके लिए सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। पूरे इलाके के लोग दहशत में हैं।

फायर स्टेशन अफसर बोले

फायर स्टेशन अधिकारी अमित चौधरी के मुताबिक आग काफी चुनौतीपूर्ण थी। फैक्ट्री में भारी नुकसान हुआ है, मगर गनीमत है कि अब तक कोई हताहत नहीं है। आग क्यों और कैसे लगी इसकी जांच की जाएगी।

इसे भी देखें : 3 मंजिला ई-रिक्शा फैक्ट्री के दो फ्लोर बने आग का गोला, वीडियो देखें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts