spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    खोड़ा में मामूली विवाद पर कर दी थी हत्या, बाप-बेटा हुआ गिरफ्तार, जानिए क्या था मामला

    Ghaziabad News: गाजियाबाद के खोड़ा के इंदिरा विहार में चाकू घोंपकर हत्या के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दो चाकू भी बरामद किए गए हैं। घटना में मृतक के बेटे को भी चाकू मारा गया था, उसका दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक के दूसरे बेटे ने मामले में पड़ोसी और उसके तीन बेटों को नामजद कराया था। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि हमलावरों में कुछ अपने रिश्तेदारों के साथ भी थे, पूछताछ के बाद उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। फरार नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

    क्या था पूरा मामला?

    बता दें कि, एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने मामले को लेकर बताया कि बुधवार शाम खोड़ा में आमने-सामने रहने वाले जाकिर और नन्हे के परिवारों के बीच नाली साफ करने और बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद जाकिर अपने तीन बेटों और कुछ रिश्तेदारों के साथ नन्हे के घर पहुंचा और उसे बाहर बुलाकर 50 वर्षीय नन्हे और उसके 25 वर्षीय बेटे सलमान पर चाकुओं से हमला कर दिया। पिता-पुत्र को गंभीर हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां नन्हे की मौत हो गई।

    Noida News: गुस्से में सनके आदमी ने चाकू से गोघकर की हत्या…जानें पूरा मामला

    वारदात में इस्तेमाल दो चाकू बरामद

    मामले में नन्हे के बेटे आसिफ ने पड़ोसी जाकिर, उसके बेटों फरीद, शाकिर और वाजिद व कुछ अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया था। वारदात रब्बानी मस्जिद के पास तिराहे पर हुई थी। इस मामले में खोड़ा थाना पुलिस ने इंदिरापुरम अंडरपास से जाकिर पुत्र नूर मोहम्मद और शाकिर पुत्र जाकिर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पर वारदात में इस्तेमाल दो चाकू बरामद किए गए हैं। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं।

    पूछताछ में जाकिर ने बताया कि नन्हे और उसके बेटों ने मिलकर हमारे साथ बदसलूकी की और बदला लेने के लिए हमने अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ मिलकर रब्बानी मस्जिद में नन्हे मलिक और सलमान पर चाकुओं से हमला कर दिया।

    नोएडा पुलिस ने घर में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, मुठभेड़ में 2 आरोपी घायल

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts