spot_img
Sunday, July 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

मोदीनगर रेलवे स्टेशन ब्रिज के निर्माण से स्थानीय लोगों में भीषण जाम की समस्या, सांसद ने लगाई फटकार

Ghaziabad News: गाज़ियाबाद के मोदीनगर रेलवे स्टेशन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां रेलवे स्टेशन ब्रिज के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों को भीषण जाम की समस्या से गुजरना पड़ रहा है। जिसको लेकर स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। अब इस समस्या से निजात दिलाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। इस मामले को लेकर सांसद डॉक्टर राजकुमार सांगवान और विधायक मंजू सिवाच ने हाल ही में निरीक्षण किया था, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर क्या है मांग?

बता दें कि, भूपेंद्र पूरी साइड से मोदीनगर शहर को जोड़ने वाली तिबडा रोड पर पुल बनाने की मांग पिछले कई दिनों से उठ रही थी। मामले को लेकर सांसद राजकुमार सांगवान ने कहा कि इस फाटक के चलते रोजाना कई घंटे जाम लगता है। यह फुट ओवरब्रिज जो कि स्टेशन से स्टेशन को जोड़ता है। हमें ऐसा ब्रिज चाहिए, जो आबादी को शहर की तरफ लाए। फाटक बंद रहने से समस्याएं बढ़ जाती हैं, क्योंकि यह दिल्ली-मेरठ रेलवे लाइन है, जो काफी व्यस्त है। हम रेल मंत्री से इस मांग को रखेंगे।

अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट का शानदार उद्घाटन, देखने को मिल रहे रोमांचक मुकाबले

सांसद राजकुमार सांगवान ने क्या कहा?

हालांकि, निरीक्षण के दौरान सांसद ने रेलवे अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराज़गी जताई। दो दिन पहले ही उन्होंने इस निरीक्षण की सूचना दी थी, फिर भी कोई अधिकारी उपस्थित नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि, “मैं इस बात को रेल मंत्री के समक्ष रखूंगा कि रेलवे अधिकारियों की गैरमौजूदगी unacceptable है।”

मुजफ्फरनगर में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, डॉ. उदिता त्यागी की चेतावनी “हमारी भीड़ सड़कों पर उतरी तो नहीं बचेगा तंत्र”

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts