spot_img
Monday, November 3, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Ghaziabad News: सरिया बेचने के नाम पर ऑनलाइन ठगी, ठगी के रुपयों से खोला था मॉल

    Ghaziabad News: गाजियाबाद की साइबर क्राइम टीम ने ऑनलाइन सरिया खरीदने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने बिहार के नवादा जिले से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में 29 एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और ठगी के जरिए अर्जित 1.77 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।

    25 सितंबर 2024 को एक व्यक्ति से 14.90 लाख रुपये की ठगी की गई थी। आरोपियों ने जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के नाम पर फर्जी रसीद बनाकर सरिया बेचने का झांसा दिया। ठगी का पता तब चला जब ग्राहक को सरिया की डिलीवरी नहीं मिली और ठगी की जानकारी सामने आई।

    ठगी का तरीका

    गिरोह ने tmtsariyasupplier.in  नाम की फर्जी वेबसाइट बनाई और उसे गूगल पर विज्ञापन देकर टॉप पर दिखाया। वेबसाइट पर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने वाले ग्राहकों को ऑनलाइन भुगतान के लिए कहा जाता था। भुगतान के बाद, ग्राहकों को जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड की नकली रसीद व्हाट्सऐप पर भेज दी जाती थी। इसके बाद सरिया की डिलीवरी के नाम पर बार-बार पैसे मांगे जाते थे।

    यह भी पड़े: Gorakhpur News: महिला की हत्या और रेलवे ट्रैक पर आरोपी की मौत, जुर्म या साजिश…जानें पूरा मामला 

    गिरफ्तार आरोपी

    गिरोह का मास्टरमाइंड छोटे लाल चौधरी उर्फ घमंडी (28) और उसका सहयोगी राजेश राय उर्फ अजय (25) हैं। छोटे लाल चौधरी पर पहले भी दिल्ली और सोनीपत में साइबर अपराध के मुकदमे दर्ज हैं। उसने ठगी से कमाए पैसों से बिहार के नवादा जिले में एक मॉल भी खोला है। राजेश राय गिरोह के खातों में आए पैसे एटीएम से निकालता और कमीशन लेकर मुख्य आरोपी को देता था।

    पुलिस की कार्रवाई

    दोनों आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार कर गाजियाबाद लाया गया और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने साइबर अपराध के जरिए बड़ी संपत्ति अर्जित की है, जिसकी जांच जारी है।साइबर क्राइम टीम ने आम लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन लेन-देन करते समय सतर्क रहें और फर्जी वेबसाइटों से बचें।

    इसे भी पड़े: Ghaziabad News: गाजियाबाद में वकीलों का महासम्मेलन, 5 राज्यों के अधिवक्ता तय करेंगे आगे की आंदोलन रणनीति 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts