spot_img
Thursday, October 23, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Ghaziabad News: पुलिस ने लूट और स्नैचिंग के दो शातिर बदमाशों को दबोचा, हथियार और काफी चौकाने वाली चीजें बरामद

    Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। साहिबाबाद थाना पुलिस ने लूट, स्नैचिंग और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

    इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच गोलियों की ताबड़तोड़ बौछार हुई जिसमें दोनों अपराधियों को पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में पकड़ा गया।  गिरफ्तार बदमाश पहले से ही NCR क्षेत्र में लूट और गैंगस्टर जैसे कई मामलों में थे।

    कैसे पकड़े गए ?

    साहिबाबाद रेलवे स्टेशन फुट ओवर ब्रिज के पास चेकिंग की जा रही थी तभी एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति रेलवे स्टेशन की तरफ से आते दिखाई दिए । जिन्हें रुकने का इशारा किया गया तो नही रुके और मोटर साइकिल मोड़कर भागने लगे पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर दोनों अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करके भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ व जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की गई ।

    यह भी पड़े: Greater Noida News: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे में बड़ा हादसा, दो ट्रक और बस की टक्कर ने मचाया हड़कंप 

    जिसमें दोनों बदमाशों के बाए पैर में गोली लगी । जिन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है । आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

    गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता

    1. आकाश उर्फ चाचा पुत्र अशोक निवासी बुवआडा कलां थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर वर्तमान पता फ़ैजलपुर मोड फरुखनगर गली न0 6 गुरुग्राम हरियाणा उम्र 27 वर्ष ।
    2. अनीत उर्फ अनिल पुत्र धर्मपाल निवासी हसनपुर रजापुर थाना रोहता जिला मेरठ वर्तमान पता न्यू दलवीर नगर वार्ड न० 6 पहलवान चौक के पास पानीपत हरियाणा उम्र 24 वर्ष ।

    इसे भी पड़े: Amroha News: शादी का जश्न बना रणभूमि, पुलिस पर बरसे पत्थर, हालात बेकाबू 

    बरामदगी का विवरण

    चोरी की 01 मोटर साइकिल, 02 तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस तथा स्नैचिंग किए हुए मोबाइल फोन बेचकर प्राप्त 10,000/- रु0 बरामद ।

    इस पर भी नजर डालें: UP News: यूपी में सर्द हवाओं का कहर, तापमान में गिरावट के साथ येलो अलर्ट जारी 

    गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

    गिरफ्तार अभियुक्त आकाश उर्फ चाचा पुत्र अशोक व अनीत उर्फ अनिल पुत्र धर्मपाल के विरुद्ध NCR में लूट, स्नैचिंग, चोरी व गैंगेस्टर के दो दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं ।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts