spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    क्रॉसिंग रिपब्लिक की सोसायटी में जमकर चले लात घूंसे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

    Ghaziabad Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन मारपीट का वीडियो सामने आता रहता है, हर छोटी-छोटी बात पर लोग अपना धैर्य खो देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो क्रॉसिंग रिपब्लिक के GH-7 सोसायटी कार्यालय का बताया जा रहा है। चुनाव को लेकर हुए विवाद में सोसायटी में जमकर मारपीट हुई। जमकर मारपीट के इस वीडियो में महिलाओं की मौजूदगी में गंदी-गंदी गालियां भी सुनी जा सकती हैं, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

    दो गुटो में जमकर चली मारपीट

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मारपीट बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में होती दिख रही है। मारपीट कर रहे सोसायटी के लोगों ने पूरे कार्यालय को अखाड़े में तब्दील कर दिया है। मामले में एक महिला के साथ बदसलूकी की बात भी सामने आ रही है, हालांकि इस आरोप की अभी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है।

    देखें वीडियो…

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by The Mid Post (@themid_post)

     गाजियाबाद की GH7 सोसाइटी में मारपीट का मामला, वीडियो हुआ वायरल

    सोसायटी के कार्यालय में घुसकर मारपीट

    सोसाइटी निवासी दीपक चोपड़ा ने मामले की शिकायत क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में की है। दीप का कहना है कि आवा चुनाव के दौरान नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद चुनाव समिति की आंतरिक बैठक चल रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने सोसायटी के कार्यालय में घुसकर लोगों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी पहले भी ऐसी वारदात कर चुके हैं। एसएचओ प्रीति गर्ग के अनुसार दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है।

    गाजियाबाद पुलिस को मिली सफलता, सिक्योरिटी कंपनी चलाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts