spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Ghaziabad में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार, एक घायल

    Ghaziabad: थाना लोनी क्षेत्र में पुलिस और एक बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, यह बदमाश लूट, चोरी और छिनैती की घटनाओं में संलिप्त था और इसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे पहले से ही दर्ज थे।

    पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान निठौरा अंडर पास की तरफ जाने वाले मार्ग पर यह मुठभेड़ हुई। बदमाश ने पुलिस पर गोलीबारी की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।

    ग्रेटर नोएडा पुलिस की बड़ी सफलता, दादरी में हुई निर्मम हत्या का खुलासा

    पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और उसकी पहचान नहीं बताई है। उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस (जिंदा और खोखा) और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

    एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि यह बदमाश इलाके में लूट और चोरी की कई घटनाओं में सक्रिय था। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts