spot_img
Saturday, October 18, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    गाजियाबाद में एंबुलेंस में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम

    UP News : गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में स्थित अटलांटा हॉस्पिटल के बाहर खड़ी एक एंबुलेंस में अचानक आग लगने की घटना ने हड़कंप मचा दिया। यह घटना अस्पताल परिसर में एक गंभीर स्थिति के रूप में सामने आई जिसमें कई लोग इसकी गवाह बने।​ प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्रदीप नामक एक गवाह ने बताया कि एंबुलेंस में आग लगने की सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। अधिकारियों ने घटना की जानकारी पाकर तुरंत कार्रवाई की।

    दमकल विभाग की तत्परता

    दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल सिंह ने बताया कि एंबुलेंस एक मरीज को लेकर अस्पताल पहुंची थी। मरीज को अस्पताल में उतारने के बाद अचानक गाड़ी में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके परिणामस्वरूप एंबुलेंस में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग की टीम ने तत्परता से आगे बढ़ते हुए आग पर पूरी तरह काबू पाया।

    यह भी पढ़ें : सस्ती आवास के लिए आज से शुरू हो रही बुकिंग, पूरी जानकारी यहां देखें

    कोई जनहानि नहीं

    राहुल पाल सिंह ने जानकारी दी कि इस घटना के दौरान एंबुलेंस में कोई मरीज या मेडिकल स्टाफ मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि से बचा जा सका। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के उपाय किए जा सकें।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts