Ghaziabad: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप

80
Ghaziabad

Ghaziabad: गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मिलक रावली में 35 वर्षीय विनोद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। पुलिस को सूचना मिली कि विनोद की हत्या की गई है। सूचना मिलते ही मुरादनगर पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची। जांच के दौरान यह सामने आया कि मृतक विनोद शराब पीने का आदी था।

बीती रात उसका पड़ोस के एक व्यक्ति के साथ झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान विनोद के सिर, हाथ और पैर पर गंभीर चोटें आईं। परिजनों का कहना है कि अगर समय पर विनोद को इलाज के लिए ले जाया जाता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि झगड़े के दौरान हुई मारपीट के कारण ही विनोद की मौत हुई है।

पुलिस का बयान

मसूरी एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने कहा, “मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल झगड़े में शामिल आरोपी फरार है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।” पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

यह भी पढ़े: आधार कार्ड से सर्विलांस टीम ने खोला ब्लाइंड मर्डर, पत्नी ने कराई प्रेमी से पति की हत्या

आरोपी की तलाश जारी

मामले में आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है। फिलहाल गांव में घटना को लेकर तनाव का माहौल है। यह घटना मुरादनगर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है और प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है।