गाजियाबाद। कोतवाली नगर पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस का दावा है कि गोली लगने से घायल बदमाश वसीम पर लूट और चोरी के सात और दूसरे बदमाश उसमा पर लूट और चोरी के दो मुकदमे दर्ज हैं। दोनों बदमाश वेब सिटी थाना क्षेत्र के डासना के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक बदमाशों से ये मुठभेड़ रात में साईं उपवन के पास विजयनगर फ्लाई ओवर के किनारे हुई।