spot_img
Thursday, July 31, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

पत्नी ने जिंदा पति को किया मृत घोषित, 3 साल से विधवा पेंशन का ले रही थी लाभ, ऐसे हुआ खुलासा

Ghazipur News: अक्सर महिलाएं अपने पति को भगवान की तरह पूजती हैं इसके साथ ही वह अपने पति की लंबी आयु के लिए के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखती हैं। अब इसी को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां गाजीपुर की एक महिला ने अपने जिंदा पति को मुर्दा घोषित कर दिया फिर विधवा पेंशन ले रही थी। जिसका खुलासा खुद पति ने किया। यह मामला सामने आने के बाद आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया, तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला सामने आने के बाद अब पति ने अपनी ही पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग किया है। यह मुकदमा न्यायालय के आदेश पर गहमर थाने में दर्ज हुआ, जहां मनिया ग्राम सभा निवासी रामअवतार ने अपनी पत्नी तारा देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उनपर आरोप है कि उसकी पत्नी उसे मृत घोषित कर 2000 रुपये प्रतिमाह विधवा पेंशन ले रही है। वह वर्ष 2021 से प्रोबेशन विभाग से विधवा पेंशन ले रही है। जब रामअवतार को इस बात की जानकारी हुई तो वह हैरान रह गया कि उसकी पत्नी ने उसे जीवित रहते हुए मृत घोषित कर दिया है।

गाजियाबाद कोर्ट में वकीलों की हड़ताल, जिसने लिया अब प्रदर्शन का रूप

पति ने कोर्ट का खटखटाया दरवाजा

बता दें कि, इस मामले में रामअवतार ने 19 जुलाई और 29 जुलाई 2024 को गहमर थाने में रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की जानकारी दी। लेकिन जब इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने न्यायालय की शरण ली। उसने इसकी शिकायत गहमर थाने और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर की थी। जिसमे उसने कहा था कि, एक तो उसकी पत्नी ने उसे जीवित रहते हुए मृत बना दिया और दूसरा उसके द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है।

मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और न्यायालय ने इस मामले में तारा देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। इसी क्रम में गहमर थाने की पुलिस ने तारा देवी के खिलाफ धारा 419 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

Meerut crime: मेरठ में अवैध वसूली पर ग्रामीणों का गुस्सा: बंधक बने दो दरोगा, थप्पड़ ने बिगाड़ा पूरा मामला

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts