Ghazipur News: यूपी के गाजीपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। तारा देवी नाम की एक महिला ने अपने पति राम अवतार के जिंदा होते हुए भी सरकारी कागजों में मृत घोषित कर दिया और पिछले तीन सालों से हर महीने 2000 रुपये की विधवा पेंशन ले रही थी। राम अवतार को इस बात का पता हाल ही में चला, जिससे वह बहुत चौंक गए कि आखिर उनकी पत्नी ने उन्हें जिंदा रहते हुए कैसे मृत घोषित कर दिया।
राम अवतार ने की शिकायत
राम अवतार ने पहले गहमर थाने और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी उन्हें मरा हुआ दिखाकर पेंशन ले रही है और इस तरह सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। हालांकि, उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद राम अवतार ने कोर्ट का सहारा लिया।
कोर्ट तक पहुंचा मामला
कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को आदेश दिया है कि तारा देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और कार्रवाई की जाए। कोर्ट के आदेश के बाद अब पुलिस ने गहमर थाने में तारा देवी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। राम अवतार का कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए क्योंकि उनकी पत्नी ने न केवल उन्हें मृतक बताया बल्कि तीन सालों से उनकी पेंशन भी ले रही है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि तारा देवी ने अपने पति को मृत घोषित कर पेंशन कैसे प्राप्त की।
यह भी पड़े: UP News: डीजीपी नियुक्ति प्रक्रिया में बड़ा बदलाव,राज्य सरकार अब खुद तय करेगी नया पुलिस महानिदेशक