spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Mainpuri murder case: गर्लफ्रेंड-ब्वायफ्रेंड को फांसी की सजा… बर्थडे पार्टी में बुलाकर प्रेमी की हत्या

    Mainpuri murder case: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बुधवार को अदालत ने एक चौंकाने वाला फैसला सुनाते हुए महिला और उसके प्रेमी को मौत की सजा सुनाई है। यह मामला करहल थाना क्षेत्र के नानामई गांव का है, जहां 5 मई 2024 को राउरी चमारपुरा के नरेंद्र कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्या की साजिश उसकी पुरानी प्रेमिका मनु देवी ने अपने वर्तमान प्रेमी अभय उर्फ भूरा के साथ मिलकर रची थी।

    Mainpuri पुलिस जांच में सामने आया कि मनु देवी ने नरेंद्र कुमार को बर्थडे पार्टी के बहाने नानामई गांव बुलाया। नरेंद्र एक संपन्न परिवार से था और उसकी शादी हो चुकी थी। चार साल पहले मनु देवी ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया था और दोनों के बीच पैसों का लेन-देन भी चलता रहा।

    मनु देवी का नया प्रेमी अभय इस रिश्ते से नाराज था। उसने मनु के साथ मिलकर नरेंद्र की हत्या की साजिश रची। 5 मई की रात दोनों ने मिलकर पहले बेल्टों से उसकी बेरहमी से पिटाई की और फिर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को 6 मई को नानामई के पास तालाब के किनारे फेंक दिया गया।

    Mainpuri पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच के दौरान नरेंद्र के बेटे ने हत्या की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने जब मोबाइल सर्विलांस के जरिए छानबीन की तो यह सामने आया कि मनु देवी न केवल नरेंद्र से बल्कि कई और पुरुषों से भी संपर्क में थी। वह अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करती थी।

    Gorakhpur News: नगर निगम ने बुजुर्गों के लिए शुरू किया डे केयर सेंटर, मिलेगा आराम और देखभाल

    पुलिस जांच में मनु देवी के फोन में कई वीडियो मिले, जिनमें से एक वीडियो में नरेंद्र उसे पीट रहा था। यह वीडियो भी ब्लैकमेलिंग के मकसद से बनाया गया था। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो मनु देवी ने अपना अपराध कबूल कर लिया।

    मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने मनु देवी और अभय को हत्या का दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई। अदालत ने कहा कि यह हत्या न केवल सोची-समझी साजिश थी, बल्कि समाज में खौफ फैलाने वाली घटना भी थी। इस फैसले को न्याय की जीत के रूप में देखा जा रहा है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts