spot_img
Wednesday, October 29, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Gorakhpur News: महिला की हत्या और रेलवे ट्रैक पर आरोपी की मौत, जुर्म या साजिश…जानें पूरा मामला

    Gorakhpur News: गोरखपुर के एक छोटे से गांव में गुरुवार को एक खून से लथपथ शव ने सनसनी फैला दी। संगीता, जो अपने परिवार की एक साधारण गृहिणी थी। उसकी हत्या ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। लेकिन इस कहानी में एक और चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब अगले ही दिन हत्या के आरोपी अजीत यादव का शव रेलवे ट्रैक पर मिला।। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।

    जानें पूरा मामला

    उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र से गुरुवार को 40 वर्षीय महिला का खून से सना शव बरामद हुआ है। मृतका का नाम संगीता था जो चरनाद गांव के बाहर खेत में मृत पाई गई थी।इस मामले में मृतका के छोटे बेटे किशन की शिकायत पर पुलिस ने 28 वर्षीय अजीत यादव के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। अजीत, जो अपने ननिहाल में रहता था फरार था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

    शुक्रवार शाम सहजनवा थाना क्षेत्र के गाहसाड़ में रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला। पुलिस ने उसकी पहचान अजीत यादव के रूप में की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    यह भी पड़े: Bareilly News: फर्जी “बड़े पद” का खेल, धमकी और जालसाजी का पर्दाफाश..Disha Patani के पिता बने शातिर लोगों का शिकार 

    हत्या का कारण

    जांच में पता चला कि संगीता के पति रविंद्र यादव और बड़े बेटे गोलू काम के सिलसिले में पुणे में रहते हैं। इस दौरान अजीत और संगीता के बीच करीब चार साल पहले संबंध बन गए थे। जब पति को इस बात का पता चला, तो उसने संगीता को डांट-फटकार की और अजीत की पिटाई भी की। इसके बाद संगीता ने अजीत से दूरी बनानी शुरू कर दी।अजीत इस दूरी और पिटाई का बदला लेना चाहता था। पुलिस को शक था कि इसी वजह से उसने संगीता की हत्या की।

    पुलिस की कार्रवाई

    अजीत के परिजनों को पुलिस ने दबिश दी लेकिन वह वहां नही मिला। शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर अजीत का शव मिलने की खबर मिली। पुलिस ने मृतक के ममेरे भाई अमन से शव की पहचान करवाई। ACP नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि अजीत पर हत्या का आरोप था और उसकी तलाश जारी थी। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।

    इसे भी पड़े: सावधान! बढ़नें वाली है कानपूर के लोगों की मुश्किलें….48 घंटे में छा जाएगा कोहरा! जानिए IMD ने क्या दिया अपडेट

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts