spot_img
Sunday, March 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Gorakhpur News: ओवरब्रिज का गाटर गिरा, एसएसबी जवान की दर्दनाक मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

Gorakhpur News: युपी के गोरखपूर में हुआ एक दर्दनाक हादसा। गुरुवार की सुबह एक बड़ी दुर्घटना हो गई। शहर के नकहा फर्टिलाइजर क्षेत्र में एक निर्माणाधीन ओवरब्रिज के लोहे का बड़ा हिस्सा गिर गया। इस हादसे में बाइक सवार दो लोग इसकी चपेट में आ गए।

जिनमें से एक एसएसबी के 45 वर्षीय सब इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे व्यक्ति, 42 वर्षीय मनये कुंडू  को गंभीर चोटें आई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा ?

सुत्रों के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे यह हादसा हुआ। हाइड्रा मशीन से लगभग 10 कुंटल वजनी गाटर को ऊपर उठाया जा रहा था। तब अचानक लोहे की चेन टूट गई और गाटर नीचे गिर गया। गाटर के नीचे दबने से विजेंद्र कुमार सिंह का शव बुरी तरह कुचल गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शव को निकाला गया।

यह भी पड़े: Budaun में लव ट्रायंगल बना मौत की वजह,10 दिन बाद खंडहर में मिली युवक की लाश, पति-पत्नी ने रची खौफनाक साजिश

प्रशासन की लापरवाही के कारण गवाई जान

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य के दौरान कोई भी बैरिकेडिंग नहीं की गई थी जिससे यह हादसा हुआ। आस-पास के दुकानदारों का भी मानना है कि यह प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है।

जांच पड़ताल जारी

SSB के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस दुखद हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पड़े: Aligarh News: AMU पर लगा गैर मुस्लिमों को जानबूझ कर फेल करने का आरोप,जानें पूरा मामला 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts