Gorakhpur hospital ruckus: गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी कुंज बिहारी निषाद की मंगलवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। वह 23 अगस्त को एक विवाद के दौरान मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए थे और निजी अस्पताल में भर्ती थे। मौत की खबर मिलते ही परिजनों और समर्थकों में गुस्सा भड़क गया। अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ, तोड़फोड़ की गई और पुलिस पर भी पथराव कर दिया गया। इस दौरान गोरखनाथ थाना प्रभारी (एसएचओ) शशि भूषण राय के सिर पर गंभीर चोट लगी। पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए बल प्रयोग किया और किसी तरह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
#gorakhpur मारपीट में घायल आप नेता की मौत, मचा हंगामा: गोरखपुर के मेरीगोल्ड हॉस्पिटल में आम आदमी पार्टी के नेताओं और पुलिस के बीच झड़प, SHO का सिर फटा #UPNews pic.twitter.com/iJ7SRGzzHD
— ANURAG PANDEY🖋️ #tweets are personal (@ANURAGP22784) August 26, 2025
बकाया पैसे को लेकर शुरू हुआ विवाद
कुंज बिहारी निषाद, जो रामपुर नया गांव के निवासी थे, आम आदमी पार्टी Gorakhpur के सक्रिय नेता थे और वार्ड नंबर 14 राजेंद्र प्रसाद नगर से पार्षद का चुनाव भी लड़ चुके थे। मोहल्ले में ही अभिषेक पांडेय के घर का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसमें कुंज बिहारी ने बालू मिट्टी सप्लाई की थी। बताया जाता है कि 23 अगस्त की शाम कुंज बिहारी अपने साले के साथ अभिषेक से 50,000 रुपये बकाया मांगने पहुंचे थे। इसी दौरान अभिषेक पांडेय अपने 10 से 12 साथियों के साथ वहां आया और कथित रूप से दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया।
मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूटा
हमले में कुंज बिहारी और उनके साले को गंभीर चोटें आईं और उन्हें गोरखनाथ क्षेत्र के मैरी गोल्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार सुबह इलाज के दौरान कुंज बिहारी की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजन और आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता अस्पताल में जमा हो गए। आरोप लगाते हुए कहा गया कि इलाज में लापरवाही बरती गई, जिसके कारण कुंज बिहारी की जान गई। इसके बाद अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ, कर्मचारियों के साथ अभद्रता की गई और तोड़फोड़ की गई।
पुलिस-पथराव में थानेदार घायल
हंगामे की सूचना पर Gorakhpur पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन भीड़ काबू में नहीं आई और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इसी दौरान गोरखनाथ के एसएचओ शशि भूषण राय के सिर में गंभीर चोट आई। उनका तत्काल सिटी स्कैन कराया गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने बल प्रयोग कर शव को कब्जे में लिया और उसे एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मामले में दर्ज होगा हत्या का केस
पहले से ही घायल कुंज बिहारी की तहरीर पर अभिषेक पांडेय, हिमाचल पांडेय और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज था। अब कुंज बिहारी की मौत के बाद मामला धारा 302 (हत्या) में परिवर्तित किया जाएगा। गोरखनाथ क्षेत्र में भारी Gorakhpur पुलिस बल तैनात है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।