spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Greater Noida News: सोसाइटी में मची अफरा-तफरी, पार्किग में भड़की आग ने मचाई तबाही…सामने आया ये VIDEO

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी स्थित मयूर गोल्ड अपार्टमेंट में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब सोसाइटी की पार्किग में अचानक आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और पार्किंग में खड़ी गाड़ियां एक-एक कर जलने लगी। चारों तरफ धुआं और अफरा-तफरी का माहौल था। तीसरी मंजिल पर फंसे एक परिवार ने मदद के लिए पुकार लगाई। चीख-पुकार सुनकर पुलिस और दमकल विभाग हरकत में आया।

जानें पूरा मामला 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी स्थित बालाजी एनक्लेव के मयूर गोल्ड अपार्टमेंट में तड़के सुबह सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। अपार्टमेंट की पार्किग में खड़ी गाड़ियों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।पुलिस और दमकल विभाग के मुताबिक, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

यह भी पड़े: Ganga Bridge: 150 साल पुराना पुल गंगा में समाया, पिकनिक स्पॉट बनने की तैयारी थी… जानें गंगा पुल का इतिहास ! 

आग ने मचाई तबाही

आग इतनी तेजी से फैली कि पार्किग में खड़ी 2 कार, 2 मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग लगने के कारण अपार्टमेंट के तीसरे फ्लोर पर दो बच्चे और एक महिला फंस गए थे। घबराए हुए परिवार ने तुरंत मदद के लिए शोर मचाया। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को सकुशल बाहर निकाला। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग के कारण हुए नुकसान का आकलन अभी जारी है।

इसे भी पड़े; Health Update: चिकित्सा में आई क्रांति.. बिना चीरफाड़ के बंद नसें होंगी ठीक, प्रदेश की पहली Hightech कैथलैब तैयार 

निवासियों में दहशत का माहौल

घटना के बाद स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है। वे अपार्टमेंट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाओं से बचने के लिए बेहतर प्रबंधन और नियमित जांच की मांग की जा रही है

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts