spot_img
Wednesday, August 20, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

एवीजे हाइट्स सोसाइटी में आधा दर्जन लोगों ने युवक की बेरहमी से कर दी पिटाई, वीडियो वायरल

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित एवीजे हाइट्स सोसाइटी में आधा दर्जन लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट की। मारपीट की यह घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। मारपीट का वीडियो मंगलवार शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस का दावा है कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि, मंगलवार शाम को सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में आधा दर्जन से अधिक लोग एक युवक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। एक मिनट 2 सेकेंड के इस वीडियो में आधा दर्जन से अधिक लोग सोसाइटी के अंदर एक युवक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। कई यूजर्स ने इस वीडियो को ट्वीट कर नोएडा पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

वीडियो वायरल…

ग्रेटर नोएडा में बेखौफ घूम रहे बदमाश, युवती के गले से चेन झपटा…फिर हत्या की दी धमकी, जानें पूरा मामला

 कृष्णा सोसाइटी के बाहर की गई मारपीट

मामले को लेकर सूरजपुर थाना पुलिस ने बताया कि ट्वीट के संबंध में अवगत कराना है कि एवीजे हाइट्स में रहने वाले अविश बालियान के साथ गांव साकीपुर स्थित कृष्णा सोसाइटी के बाहर मारपीट की गई। इस मामले में अविश की शिकायत पर कृष्णा को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उनका कहना है कि वीडियो में दिख रहे अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

देवउठनी एकादशी पर मिट्टी लेने गई महिलाओं के साथ बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौके पर मौत, जानें पूरा मामला

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts