spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Greater Noida News: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे में बड़ा हादसा, दो ट्रक और बस की टक्कर ने मचाया हड़कंप

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर घना कोहरा देखने को मिल रहा है । कासना से फरीदाबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इसी दौरान पानीपत से मथुरा जा रही एक बस भी इन वाहनों से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार करीब 19 लोग घायल हो गए।

हादसे का कारण

हादसे का मुख्य कारण घना कोहरा बताया जा रहा है जिसके चलते वाहन चालकों को सामने का दृश्य साफ दिखाई नहीं दिया था। कासना से फरीदाबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इसी दौरान पानीपत से मथुरा जा रही एक बस भी इन वाहनों से टकरा गई। बस में बैठी लगभग 19 सवारिया घायल  हो गई था। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है ताकि यातायात बाधित न हो।

यह भी पड़े: Amroha News: शादी का जश्न बना रणभूमि, पुलिस पर बरसे पत्थर, हालात बेकाबू 

स्थिति नियंत्रण में

थाना ईकोटेक-1 पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घायलों का उपचार जारी है और पुलिस ने क्षेत्र में वाहनों को सावधानी से चलाने की अपील की है।पुलिस का बयान सामने आया है काी ” ईस्टर्न पेरिफेरल पर कासना से फरीदाबाद की तरह जाने वाले साइड पर थाना ईकोटेक प्रथम क्षेत्र मे घने कोहरे के कारण ट्रक संख्या एचआर 55 एयू 5826 की दूसरे ट्रक मे पिछे से टक्कर हो गई। पिछे से आ रही बस जोकि पानीपत से मथुरा जा रही थी  नंबर यूपी 85 एटी 7710 भी टकरा गई।”

यह भी पड़े: UP News: यूपी में सर्द हवाओं का कहर, तापमान में गिरावट के साथ येलो अलर्ट जारी 

“हादसे से उसमे बैठी सवारियों को चोटे आ गई। पुलिस बल मौके पर मौजूद चोटिल व्यक्तियों को अस्पताल भिजवा रही है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सुरक्षित स्थान पर लाया जा रहा है और यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया जा रहा है। आगे की आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है।”

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts