spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Nikki murder case: सिरसा गांव में उबाल, ग्रामीणों ने की एनकाउंटर की मांग

    Nikki murder case: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में 27 वर्षीय निक्की की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। निक्की के पति विपिन भाटी और उसके ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ना, मारपीट और हत्या का आरोप लगाया गया है। वायरल वीडियो में पति द्वारा निक्की की बेरहमी से पिटाई ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार शाम बसों, ट्रैक्टरों और कारों में सवार होकर थाना कासना पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। हाथों में ‘जस्टिस फॉर निक्की’ की तख्तियां लिए 100 से अधिक ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया और ससुरालवालों के एनकाउंटर की मांग की।

    Nikki

    घटना के बाद उग्र हुआ प्रदर्शन

    21 अगस्त की रात थाना कासना क्षेत्र के सिरसा गांव में यह दर्दनाक घटना हुई। आरोप है कि नौ साल से विवाहित विपिन भाटी ने Nikki पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना से जुड़े वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। निक्की के मायके पक्ष के लोग, किसान संगठनों और समाजवादी छात्र संघ के कार्यकर्ता भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए।

    करीब 10 बसों, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, कारों और दोपहिया वाहनों से पहुंचे ग्रामीणों ने थाना कासना का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस तत्काल सभी आरोपियों का एनकाउंटर करे, तभी निक्की को इंसाफ मिलेगा।

    पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी

    मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की। एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि पति विपिन भाटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

    Nikki की बहन का आरोप – ‘साजिश के तहत हत्या’

    Nikki की बड़ी बहन कंचन ने आरोप लगाया कि यह हत्या एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई। उसने बताया कि 2016 में शादी के समय कार समेत काफी सामान दिया गया था, फिर भी ससुराल पक्ष 36 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करता रहा। कंचन ने खुलासा किया कि निक्की को लंबे समय से प्रताड़ित किया जाता था।

    कंचन ने यह भी बताया कि उसने पति विपिन द्वारा मारपीट का वीडियो बनाने की कोशिश की थी, लेकिन उसे भी पीटा गया। वायरल वीडियो में निक्की आग की लपटों में घिरी सीढ़ियां उतरती दिखती है, जिसे देखकर पूरा गांव दहल गया।

    फिलहाल Nikki के परिवार ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। सिरसा गांव में गुस्से का माहौल है और लोग एक सुर में मांग कर रहे हैं — “जस्टिस फॉर निक्की”

    क्रूरता की हद: Lucknow में 3 युवकों ने कुत्ते को बाइक से बांधकर कई किमी दौड़ाया, VIDEO वायरल

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts