spot_img
Wednesday, January 14, 2026
-विज्ञापन-

More From Author

ग्रेटर नोएडा पहुंचे सांसद चंद्रशेखकर आजाद, मृतक के परिवार से की मुलाकात, पुलिस को दी ये बड़ी चेतावनी

Greater Noida News: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद मंगलवार सुबह रबूपुरा थाना क्षेत्र के भीकनपुर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ भी मौजूद रही। आसपास के लोगों के अलावा दूरदराज रहने वाले दलित समाज के लोग उन्हें घेरे खड़े रहे। इसके बाद चंद्रशेखर आजाद ने मौके पर मौजूद दलित समाज के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की। साथ ही उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने पीड़ित परिवार की मांगें नहीं मानीं तो वह 26 नवंबर को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर धरने पर बैठेंगे।

घटना पर मायावती ने जताया दुख 

बता दें कि, इस घटना पर बसपा सुप्रीमो, प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद उर्फ ​​रावण ने दुख जताया था। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद मंगलवार को भीकनपुर गांव पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात की।

नोएडा वासियों के लिए खुशखबरी, लोगों की समस्याएं सुनने के लिए बनाए जाएंगे कॉल सेंटर, जानिए पुरी डिटेल्स

आजाद समाज पार्टी ने मुआवजे का किया ऐलान

दलित समुदाय पर हुए हमले को लेकर आजाद समाज पार्टी पीड़ित परिवार के लिए सरकार से मदद की मांग करेगी। आजाद समाज पार्टी ने हमले में मारे गए युवकों के परिजनों को एक करोड़ रुपये और घायलों के इलाज के लिए 20-20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है।

आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं। इस घटना में पुलिस अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर सकी है। बाकी आरोपी अभी फरार हैं। आरोपियों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगी हुई हैं। पुलिस का दावा है कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गौतमबुद्ध नगर में आवासीय संपत्ति बाजार में जबरदस्त उछाल, बिक्री कीमतो में आई वृद्धि

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts