Uttar Pradesh Weather: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार रात आए तूफान ने भारी तबाही मचाई है जिसके कारण जान-माल का भी नुकसान हुआ है। भयंकर तूफान के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कई लोगों की जान चली गई है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है। यहां तूफान के दौरान 21वीं मंजिल से ग्रिल गिरने से एक महिला और उसके पोते की मौत हो गई। खौफनाक बात यह रही कि इस हादसे में महिला की गर्दन धड़ से अलग हो गई, तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।
ग्रिल गिरने से महिला की गर्दन धड़ से अलग
बुधवार देर रात आए तूफान ने ग्रेटर नोएडा में तीन लोगों की जान ले ली। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र की मिगसन अल्टीमो सोसाइटी में एक दादी और उसके पोते की भी मौत हो गई। ग्रेटर नोएडा में तूफान के दौरान 21वीं मंजिल से ग्रिल गिरने से महिला की गर्दन धड़ से अलग हो गई।
Uttar Pradesh में तबाही मचाने वाला तूफान: 12 जिलों में 25 से अधिक की…
कैसे हुई ये बड़ी घटना?
दरअसल, 50 वर्षीय सुनीता अपने 2 वर्षीय पोते को पार्क में खेलकर वापस घर ले जा रही थी और इसी दौरान आंधी आ गई। जैसे ही वह अपने फ्लैट के नीचे पहुंची तो ऊपर की 21वीं मंजिल से एक भारी ग्रिल सीधे उन दोनों पर आ गिरी। इस दौरान महिला की गर्दन धड़ से अलग हो गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मासूम बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
बिल्डर और मेंटेनेंस विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग
ग्रेटर नोएडा में हुए इस हादसे में दोनों लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद सोसायटी के लोगों में गुस्सा है। उन्होंने बिल्डर और मेंटेनेंस के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। लोगों ने कहा कि इस तरह के हादसे आए दिन होते रहते हैं और बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। अब ये लोग बिल्डर और मेंटेनेंस विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
दलित की शादी में डीजे बजाने पर दबंगों ने किया उत्पात, पुलिस के जाने पर फिर मारपीट