spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

पॉश सोसाइटी में लाखों की चोरी को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरफ्तार, सोने-चांदी के आभूषण बरामद

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बिसरख थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बीते दिन पॉश सोसाइटी में हुई लाखों रुपए की चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया है। बता दें कि, पुलिस ने घरों में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से चोरी किए हुए ₹3.80 लाख रुपए नगद, भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण व घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक कार को बरामद किया है।

लाखों रुपए की चोरी करने वाले चोर गिऱफ्तार

गिरफ्तार हुए शातिर चोरों की पहचान मूल रूप से मेरठ व हापुड़ के निवासी वसीम व फजल के रूप में की गई है। इस घटना में जुड़े शातिर अभियुक्तों के अन्य साथियों का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा में यह घटना कोई नई बात नहीं डेली ऐसी घटनाओं से लोग परेशान हैं, लेकिन मामला कम होने का नाम नहीं ले रही है।

पहले भी आई थी ऐसी घटना

इससे पहले भी नोएडा में कोतवाली सेक्टर 39 में पुलिस के साथ दादरी रोड के पास से चोरी का मामला सामने आया है जहां पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक बदमाश फिरोजाबाद का रहने वाला भोला के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान आशीष शर्मा और आकाश ठाकुर के रूप में हुई है।

‘कांग्रेस का सत्यानाश कर दिया..’,बृजभूषण शरण ने महिला पहलवान पर लगाया ये बड़ा आरोप

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts