spot_img
Monday, November 17, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर दो गाड़ियों में जबरदस्त टक्कर, तीन लोग हुए घायल

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई हैं, जहां दनकौर थाना क्षेत्र में गुरुवार को सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में दो गाड़ियों में टक्कर हो गई। दोनों गाड़ियों में सवार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रही है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामाला।

घायल लोगों को इलाज जारी

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि यह हादसा गुरुवार को सुबह हुआ है। दोनों गाड़ियों में टक्कर हो गई। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। उधर, यह भी बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों ने अस्पताल में समझौता कर लिया है।

अयोध्या के ADM कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की हुई मौत, कमरे में मिला शव

पहले भी सामने आ चुके ऐसे मामले

ऐसा ही एक मामला कुछ दिनों पहले सामने आया था, जहां वाराणसी से परीक्षा देकर लौट रहे पांच दोस्तों की तेज रफ्तार कार यमुना एक्सप्रेसवे के आगरा-नोएडा मार्ग पर माइल स्टोन 110 के पास आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पांचों दोस्त दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र थे। दो छात्र बिहार के रहने वाले थे, जो दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहे थे।

UP By Election : उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की लिस्ट, किसको कहां से मिला टिकट ?

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts