spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    गुरु तेग बहादुर साहिब की जयंती तीन दिवसीय समागम, लाखों की संख्या में लंगर की तैयारी

    Kanpur News: हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 349 वें शहीदी दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय समागम के दूसरे दिन शनिवार को मोतीझील में दीवान सजा साथ ही दो लाख से अधिक की संगत के लिए वाहे गुरु का सिमरन करते हुए लंगर की तैयारी सेवा की गई। रविवार को यहां मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लाखों की संगत गुरु का अटूट लंगर छकेगी।

    शहर के गुरूद्वारों व घरों में भी लंगर की तैयारी 

    श्री गुरु सिंह सभा कानपुर महानगर मोतीझील पंडाल में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का शहीदी पर्व श्रद्धा भाव से मना रही है। शनिवार सुबह और शाम रागी जत्थों और धर्म प्रचारकों ने संगत को निहाल किया। दिन भर चली लंगर सेवा में बच्चों, बुजर्गों और महिलाओं ने लंगर की सेवा की। मुख्य समारोह स्थल के अलावा षहर के गुरूद्वारों व घरों में भी लंगर की तैयारी होती रही। सिख अधिसंख्य आबादी वाले क्षेत्रों में बनाए गए सेंटरों से प्रषादे तैयार होकर आते रहे।

    महबूबा मुफ्ती की बेटी का विवादित बयान, बोली- हिंदुत्व नफरत का दर्शन है….,जानें पूरा मामला

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts