spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

BSP को हरियाणा में मिली करारी हार के बाद जाट समाज पर बरसीं मायावती, कह दी ये बड़ी बात 

Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) को भारी बहुमत से लगातार तीसरी बार अपनी सरकार बनाने जा रही है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने इनेलो के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा था। हालांकि, बसपा राज्य में कोई भी सीट जीतने में असफल रही है। अब चुनाव परिणाम सामने आने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने जाट समुदाय के जातिवादियों पर निशाना साधा है, तो चलिए जानते हैं आखिर मायावती ने जाट समुदाय को लेकर क्या कहा है?

जाट समुदाय को लेकर मायावती ने क्या कहा?

बसपा प्रमुख मायावती निशाना साधते हुए कहा कि, हरियाणा विधानसभा आम चुनाव बसपा और इनेलो ने गठबंधन करके लड़ा था, लेकिन आज के परिणाम से साफ पता चलता है कि जाट समुदाय के जातिवादियों ने बसपा को वोट नहीं दिया, जिसके कारण कुछ सीटों पर बसपा के उम्मीदवार थोड़े वोटों के अंतर से हार गए, हालांकि पूरा वोट बसपा का ट्रांसफर हो गया।

Triptii Dimri ने संघर्ष की कहानी साझा की कैसे यूट्यूब ने बदली उनकी जिंदगी?

‘जातिवादी मानसिकता को बदलना चाहिए’

हरियाणा चुनाव परिणामों को लेकर बसपा प्रमुख ने आगे कहा कि यूपी के जाट समुदाय के लोगों ने अपनी जातिवादी मानसिकता को काफी हद तक बदल दिया है और वे बसपा से विधायक और सरकार में मंत्री भी बने हैं। हरियाणा के जाट समुदाय के लोगों को भी उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए और अपनी जातिवादी मानसिकता को बदलना चाहिए, यह विशेष सलाह है।

मायावती ने कहा कि, मैं इस चुनाव को पूरी ताकत से लड़ने के लिए बसपा के सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं और विश्वास दिलाती हूं कि उनकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी। लोगों को निराश नहीं होना चाहिए और न ही हिम्मत हारनी चाहिए, बल्कि अपना रास्ता खुद बनाने के लिए तैयार रहना चाहिए। नया रास्ता निकलेगा।

पुलिस के सामने पीटे गए विधायक योगेश वर्मा, प्रशासन पर उठे सवाल, जानें क्या है पूरा मामला

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts